Skip to main content

वर्दी को किया शर्मसार सिपाही आशुतोष सिंह,मिर्जामुराद।

छात्र के संग किया अभद्रपूर्ण व्यवहार,मोदी के संसदीय क्षेत्र में रक्षक बना भक्षक
कछवारोड़।मिर्जामुराद थाने (वाराणसी) के सिपाही आशुतोष सिंह व उसके साथियों ने मिलकर मिर्जामुराद थाने की किरकिरी करा रखी है,छात्र का आरोप है सिपाही आशुतोष सिंह ने अपने एक मित्र जो की कथित पत्रकार सुमित त्रिपाठी पुत्र पवन त्रिपाठी,निवासी गौर, मिर्जामुराद (वाराणसी) के कहने पर अनायास ही छात्र जो की एलएलबी का छात्र है उसे उठा लिया और थाने के महिला हेल्प डेस्क के कमरे के पीछे लेजाकर उसे मारा पिटा,गलियां दी और उससे 2000 ₹ लूट लिए।और धमकाते हुए कहा की अगर तुमने ये बात किसी को बताई तो तुमको मुकदमा में फंसा,एनकाउंटर करदेंगे।छात्र के बताने के बावजूद की वो एलएलबी का छात्र है उसके बाद भी उसके साथ ऐसा किया गया।छात्र ने अपने भाई से सारी आप बीती सुनाई तो छात्र का भाई जो की पेशे से अधिवक्ता है वह अपने अधिवक्ता साथियों के साथ थाने पहुंच सिपाही आशुतोष सिंह के साथ अन्य सिपाही के नाम लिखित तहरीर दी जिसको थाना प्रभारी राजीव कुमार ने संज्ञान में लेते हुए  मामले की जांच का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही सिपाहियों के विरुद्ध अमल में नहीं लाई गई।क्षेत्र के लोगो की निगाहे इस मामले को लेकर टिकी है।संभ्रांत लोगो का कहना है की पुलिस अपने महकमे को बचाएगी तो किसी का कहना है की अगर कोई न्याय प्रिय अधिकारी होगा तो दोषी को सजा जरूर मिलेगी ताकि ये आए दिन कुछ सिपाहियो द्वारा जनता का शोषण जो लगातार मिर्जामुराद के सिपाही कर रहे है, वो रुक सके। अधिवक्ताओं में मौजूद रहे छात्र के भाई अधिवक्ता विष्णु प्रसाद व उनके साथ अधिवक्ता कृष्ण बहादुर दुबे , अधिवक्ता सुशील सिंह, अधिवक्ता अमित कुमार पाण्डेय उर्फ़ मोनू , अधिवक्ता सतीश पाण्डेय, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी के भावी अध्यक्ष प्रभु नारायण पाण्डेय के साथ भारी मात्रा मे अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। सेंट्रल बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं ने कहा की प्रभारी निरीक्षक मिर्ज़ामुराद द्वारा दोनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता गण न्याय लेना जानते है, वही ऐसे में अधिवक्ता संगठन का आक्रोशित होना स्वभाविक है। इस दौरान कई पत्रकार भी मौके पर मौजूद रहे।

Comments

  1. अच्छा और वो लड़का बैंक के पास जाकर किसी लड़की को परेशान कर रहा है वो सही है कल के उस लड़की के साथ कुछ गलत हो जाएगा तो कौन जिम्मेदार होगा मीडिया होगी खबर बना के किसी लड़के को तो बदनाम कर दिया गया पुलिस प्रसासन को दोषी करार किया गया लेकिन एक बार उसके लड़के से कोई पूछे जंसा का रहने वाला मिर्जामुराद आकार किस लिए बैठा था पुलिस प्रासन ने बिल्कुल सही किया वरना ऐसे ही लड़के रेप करते और ना मीडिया लड़की को इन्साफ दिलाती ना कोई दिला पाता मीडिया का तो काम है बस नमक मिर्च लगाकर किसी को भी बदनाम करदो और खबर लगा दो मैं तो कहती हूँ देवेन्द्र जैसे लड़के बदनाम कर रखे है पूरे सेहर को और सबसे शर्मनाक बात तो ये है कि ऐसे क्रिमिनल का साथ एक जर्नलिस्ट दे रहा है और पुलिस प्रसासन जो कि जनता का सेवा करते है और बेकसूर लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है माना पड़ेगा अपराधियों का साथ एक जर्नलिस्ट दे रहा है बहोत ही अफसोस की बात है

    ReplyDelete
  2. एक ही खबर को कितनी बार चेंज करके रोज लगाया जा रहा है पहले डिसाइड कर लीजिए कि किस तरह पुलिस प्रसासन और बेकसूर लोगों को फंसाना है रोज खबर चेंज हो जा रही है कभी कहा जा रहा है बैंक के पास मारा कभी कहा जा रहा है गाड़ी से लेजाकर मारा तो कभी कहा जा रहा है 2000 रुपये लेलिया गया कितनी बार चेंज कर रहे है खबर को कहीं ऐसा ना हो अपने खबर में ही फस जाए आप लोग और सारा सबूत इस खबर में ही मिल जाए

    ReplyDelete

Post a Comment

Followers

Popular posts from this blog

पुलिस बूथ में लगा ताला, ड्यूटी का निकाल रहे दिवाला

कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध...

मुन्ना पटेल ने लगाए गंभीर आरोप, ग्राम कंठीपुर प्रधानपति उदयप्रधान, व चार अन्य पर लगे जालसाजी के आरोप

ग्राम मनियारीपुर के मुन्ना पटेल को जालसाजों ने झांसा दे कराई रजिस्ट्री पीड़ित मुन्ना पटेल का कहना है की मुझे गंगापुर रजिस्ट्री ऑफिस लेजाकर सट्टा इकरारनामा की जमीन बैनामा कराने ले गए और पहले से ही रचित साजिश के तहत पीड़ित की दूसरी ज़मीन(कीमत 50लाख लगभग) का कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुझे धोखे में रख, दूसरे को बेनाम करवा दिया। दोषियों के नाम - उदयप्रधान(कंठीरपुर), सुरेंद्र पटेल(सजोई), अरविन्द कुमार (मनियारीपुर), मीना देवी(बुढ़ापुर), उदय सिंह पटेल(बुढ़ापुर), केस नंबर- 0312/24 में दर्ज धारा 419,420,467,468,471,406 के आरोप लगे। दबंगों द्वारा फसल नुकसान की गई साथ ही पीड़ित व परिवार के सदस्यों को आए दिन धमकी दी जा रही है की मामले को रफा दफा करलो नही तो अंजाम बुरा होगा जमीन तो रहेगी लेकिन तुमलोग नहीं। तो वही पीड़ित के पुत्र शुभम पटेल ने बताया की आए दिन हमारे ऊपर दबाव आ रहें है। कभी हमारा बिजली का केबल अरविन्द पटेल द्वारा काट दिया जाता है, घर वालो को धमकी दी जाती है की घर से उठवा लेंगे, शुभम पटेल ने बताया की कभी मुझे (मोहनसराय,जंसा, अकेलवा,परमपुर) पुलिस चौकियों के न...

एक झटके में ग्रामीणों की दशकों पुरानी परंपरा हुई खत्म

मिर्ज़ामुराद में दशकों पुरानी परंपरा टूटीं, पारंपरिक स्थान पर नहीं विराज सके श्रीराम, लखन, हनुमान  पुलिस के फैसले से ग्रामीणों में नाराजगी-  मिर्ज़ामुराद। इस वर्ष विजयदशमी और दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मिर्ज़ामुराद के प्राचीन शिव मंदिर बंगलापर दशकों पुरानी परंपराओं पर अचानक विराम लग गया। राम, लक्ष्मण और हनुमान जी का पारंपरिक स्वरूप, जो हर वर्ष विजयदशमी के दिन बंगालचट्टी शिव मंदिर के नजदीक बने परम्परिक चबूतरे पर विराजमान होता था, इस बार अपने स्थान पर नहीं बैठाया जा सका। पुलिस के एक फैसले ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।  दुर्गा पूजा पंडाल विवाद से शुरू हुआ मामला-  प्राचीन शिव मंदिर के पास हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन होता था, जिसे लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित रहते थे। इस बार पूजा पंडाल लगाने के लिए दो पक्षो ने पुलिस से अनुमति मांगी, और यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। पुलिस को यह बात आपत्तिजनक लगी कि एक ही पूजा पंडाल के लिए दो लोगों ने अनुमति मांगी। बिना किसी ठोस समाधान या ठोस बातचीत के, पुलिस ने इस स्थान को व...