बदतमीजी की हदें पार कर दि कछवांरोड,चित्रसेनपुर, ठटरा(वाराणसी) यूनियन बैंक शाखा के कर्मचारी लोग,अच्छी नहीं है ATM और बैंकिंग सर्विस, आरबीआई का लगता है कोई कमांड नहीं यूनियन बैंक पर,बैंक के बिचारे ग्राहकों का कहना है कि जब भी हम लोग बैंक जाते हैं 3:00 बजे ही बैंक बंद कर दिया जाता है। बैंक धारकों से गेट पर खड़े हो 3:00 बजे के बाद टैक्स वसूली चालू होती है,अंदर किसी को नहीं लिया जाता है लेन-देन में यूनियन बैंक कर्मचारी बेहद लापरवाही करते हैं खाता खोलते समय आधार कार्ड लिंक नहीं कर रहे हैं,लिंक करने के लिए पैसा की मांग कर रहे हैं जिनसे ग्राहक बहुत परेशान हो रहा है,अधिकतर बैंक की प्रिंटिंग मशीन भी खराब ही रहती हैं या यह प्रिंट नही करते यह तो बैंक कर्मचारी जाने,बिचारा लाचार ग्राहक समय निकाल कर बैंक जाए तो बैंक वाले चक्कर कटवा डाले और सीधे मुंह बात तक नहीं करते यूनियन बैंक के कर्मचारी।उसी में कुछ दलाल घुसपेठ बना चुके है।कर्मचारी बाबू,कैशियर बाबू,मैनेजर सारे लोग,बैंक ग्राहकों को परेशान करने में लगे रहते हैं कोई किसी से बात नहीं करता ग्राहक बिचारा चिल्लाते चिल्लाते परेशान अगर इसी तरह होता रहा तो बैंक के काफी ग्राहक शाखा से मुंह मोड़ लेंगे वही क्षेत्रवासियों का कहना है कि ऐसे बैंक में जाने से क्या फायदा यहां के कर्मचारी बेहद हिंदुस्तान के सबसे बदतमीज ओं में नजर आते हैं।
कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध...
Comments
Post a Comment