कछवांरोड। पावर ग्रिड ठठरा की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,पावर ग्रिड कारपोरेशन ठठरा के द्वारा ग्राम सभा बिहणा में दिनांक 30 दिसंबर 2021 को समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक स्थान आंगनवाड़ी केंद्र ग्राम बिहणा,वाराणसी पर आयोजित किया गया।काफी बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की स्वास्थ शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण किया गया स्वास्थ्य चेकअप कराने वाले लोगों को एक एक पैकेट बिस्किट एक एक पैकेट नमकीन पावर ग्रिड की तरफ से उपलब्ध कराया गया था। तीन सौ के आसपास लोगों ने स्वास्थ्य जांच करा और दवा लिया। जिसमें पावर ग्रिड कारपोरेशन के अधिकारी एसके राय जी,पावर ग्रिड के अन्य कर्मचारी और अधिकारी गण मौजूद रहे। पापुलर हॉस्पिटल, वाराणसी के अच्छे योग्य डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच लोगों का किया गया वही खबर लेने के लिए प्रखर पूर्वांचल अखबार के पत्रकार श्याम बहादुर दुबे जी, मेट्रो न्यूज़ के अरविंद उपाध्याय जी, यूथ मीडिया के निलेश त्रिपाठी जी, आज अखबार के आनंद त्रिपाठी जी,समाचार यूपी 24 के संदीप दुबे जी, भारतीय पत्रकार संघ के नरेंद्र त्रिपाठी जी, ग्राम प्रधान बिहणा कमलेश यादव जी व भरी संख्या में ग्राम वासी और क्षेत्र वासी उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं और चेक कराएं दवा लेकर अपने अपने घर को गए क्षेत्र वासियों ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन का धन्यवाद किया व क्षेत्र के गण मान्य लोग, भारी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र वासी उपस्थित हुए।
~पत्रकार निलेश त्रिपाठी
Comments
Post a Comment