Skip to main content

नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण पश्चात् भव्य संगीत मय सुंदरकांड पाठ सुन भाव विभोर हुए लोग

पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी गणों एवं सदस्य गणों को अध्यक्ष एल्डर कमेटी श्री सुभाष चंद्र धस्माना द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए

प्रमाण पत्र वितरण के बाद बार एसोसिएशन कक्ष में भव्य संगीत मय सुंदरकांड पाठ का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति शुक्ला द्वारा किया गया जिसमें यजमान वरिष्ठ अधिवक्ता पारुल तिवारी रही


कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। यह आयोजन न केवल मानसिक शांति का अनुभव प्रदान करता है, बल्कि यह एक-दूसरे के प्रति सामंजस्य और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।


आयोजन में पारिवारिक बार एसोसिएशन में प्रमाण पत्र वितरित किए गए इन्हें- महामंत्री दीनानाथ मिश्र, अध्यक्ष सुरेश नारायण मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नरेश कनोजिया, कोषाध्यक्ष यशवंत राय, संयुक्त सचिव (प्रशासन) दीपक कुमार शर्मा , संयुक्त सचिव पुस्तकालय प्रभजोत कौर, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार सूदन, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य विजय लक्ष्मी, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अल्पना पांडेय, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कमल कुमार और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। 


इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता डीके बाजपाई, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर द्विवेदी, सिद्धान्त कुमार, पूर्व महामंत्री पारिवारिक बार एसोसिएशन अमर नाथ अवस्थी, निवर्तमान महामंत्री सरताज अली अंसारी,वरिष्ठ अधिवक्ता पी चितकारा, अधिवक्ता अनुराग मौर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता रतनौजा सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग आरोड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्कर सिंह सनी,वरिष्ठ अधिवक्ता पुनीत(मोना) पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह हंश, वरिष्ठ अधिवक्ता अंजू ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार भोला, वरिष्ठ अधिवक्ता अमिता कटियार, वरिष्ठ अधिवक्ता अमृता निगम, वरिष्ठ अधिवक्ता बी एल नीरज, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार राय, वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या दिक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता रेणु, वरिष्ठ अधिवक्ता राज कुमार,अधिवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, अधिवक्ता शिवम कुशवाहा, धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार सिंह, अधिवक्ता आरती गुप्ता, अधिवक्त रिशा मिश्रा, अधिवता दीपक पाण्डेय, अधिवक्ता शिखा श्रीवास्तव, अधिवक्ता सोमांक मिश्रा, वरिष्ठा अधिवक्ता मनोज कनोजिया,अधिवक्ता स्नेहा चौहान, अधिवक्ता अंशुमान बंसल,अधिवक्ता अमित मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार,अधिवक्ता छमा सिंह और अधिवक्ता पल्लवी व अन्य सभी अधिवक्ता गण की गरिमामई उपस्थिति रही।


पूर्व महामंत्री राजस्व बार एसोसिएशन राजीव कुमार मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अंकुर दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता आर एन माथुर, वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरजेश कुमार, पूर्व महामंत्री पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन राम उग्रह शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार गहोई, वरिष्ठ अधिवक्ता पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सचिन शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. रश्मि रस्तोगी, वरिष्ठ अधिवक्ता निशा सकसेना, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता रेखा पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता सपना शर्मा,अधिवक्ता करन शर्मा, अधिवक्ता अमित त्रिवेदी,अधिवक्ता सुधाकर कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सक्सेना, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव,वरिष्ठ अधिवक्ता आभा सक्सेना, अधिवक्ता सुभंजली सिन्हा, अधिवक्ता सौम्य तिवारी,अधिवक्ता शिवांगी अवस्थी,अधिवक्ता एकता त्रिपाठी,


अधिवक्ता गरिमा तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रियंका मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता लईक हमज़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज बाजपाई, वरिष्ठ अधिवक्ता दीवाकर सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेंट्रल बार प्रदीप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता लालता प्रसाद चौरसिया, वरिष्ठ अधिवक्ता रवि चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष एल्डर कमिटी पी.सी. श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिनव चतुर्वेदी और निवर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।


~टीम दैनिक दर्पण

Comments

Followers

Popular posts from this blog

आवेश में चली गोली,बेरंग हुई होली

वाराणसी!मिर्जामुराद थाना क्षेत्र कछवा रोड स्थित,ठटरा गांव में आज सोमवार(होली) की सुबह एक शख्स ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।  ठटरा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह उर्फ (छुन्ना सिंह)(40) ने अपने लाइसेंसी पिस्टल को कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि सुबह होली का त्योहार मनाने के लिए घर से दोस्तों के साथ गांव में निकले। होली खेलने एवं लोगों से मुलाकात करने के दौरान ही बच्चों का फोन आया तो घर पहुंचे। इस दौरान वे दोनों बेटों से नोकझोंक के दौरान आवेश में आकर खुद को गोली मारी।शिव प्रकाश सिंह के पिता का कहना था की बेटा नशा में था जिस वजह से घटना हो गई तो वही क्षेत्र के लोगो का कहना था की शिव प्रकाश व उनके बेटों शुभम और सत्यम से गाय को लेकर कुछ पारिवारिक कहा सुनी हुई जिस वजह से शिव प्रकाश(छुन्ना) आग बबूला हो गए और आहत होकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। जिससे अति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद बच्चों एवं घायल के पिता माता ...

पुलिस बूथ में लगा ताला, ड्यूटी का निकाल रहे दिवाला

कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध...

मुन्ना पटेल ने लगाए गंभीर आरोप, ग्राम कंठीपुर प्रधानपति उदयप्रधान, व चार अन्य पर लगे जालसाजी के आरोप

ग्राम मनियारीपुर के मुन्ना पटेल को जालसाजों ने झांसा दे कराई रजिस्ट्री पीड़ित मुन्ना पटेल का कहना है की मुझे गंगापुर रजिस्ट्री ऑफिस लेजाकर सट्टा इकरारनामा की जमीन बैनामा कराने ले गए और पहले से ही रचित साजिश के तहत पीड़ित की दूसरी ज़मीन(कीमत 50लाख लगभग) का कुटरचित दस्तावेज तैयार कर मुझे धोखे में रख, दूसरे को बेनाम करवा दिया। दोषियों के नाम - उदयप्रधान(कंठीरपुर), सुरेंद्र पटेल(सजोई), अरविन्द कुमार (मनियारीपुर), मीना देवी(बुढ़ापुर), उदय सिंह पटेल(बुढ़ापुर), केस नंबर- 0312/24 में दर्ज धारा 419,420,467,468,471,406 के आरोप लगे। दबंगों द्वारा फसल नुकसान की गई साथ ही पीड़ित व परिवार के सदस्यों को आए दिन धमकी दी जा रही है की मामले को रफा दफा करलो नही तो अंजाम बुरा होगा जमीन तो रहेगी लेकिन तुमलोग नहीं। तो वही पीड़ित के पुत्र शुभम पटेल ने बताया की आए दिन हमारे ऊपर दबाव आ रहें है। कभी हमारा बिजली का केबल अरविन्द पटेल द्वारा काट दिया जाता है, घर वालो को धमकी दी जाती है की घर से उठवा लेंगे, शुभम पटेल ने बताया की कभी मुझे (मोहनसराय,जंसा, अकेलवा,परमपुर) पुलिस चौकियों के न...