वरिष्ठ मतदाता,महिला मतदाता व प्रथम बार मतदान देने वाले मतदाताओं ने लोकतंत्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
बीते कल यूपी में अंतिम चरण मतदान हुआ यानी 7 वें चरण का मतदान संपन्न हुआ।
बड़े हर्ष के साथ नौजवान,बुजुर्गों और महिलाओं ने कतार बद्ध होकर मतदान किया व सभी ने अपनी अपनी सेल्फी, अपने सोशल मीडिया पर पोस्टिंग का ट्रेंड खूब चला। प्रथम बार वोट करने आए युवाओं में खुसी व उल्लास देखने को मिला। युवकों में से एक ने बताया कि यह मतदान मेरे जीवन का प्रथम मतदान है मैंने एक सचेत नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपने मत का प्रयोग करते हुए बिना किसी भेदभाव के बिना किसी प्रलोभन के अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। पहली बार वोट करने आए अन्य युवाओं ने खुशी जताते हुए कहा कि लोकतंत्र मे अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार है मैंने आज प्रथम बार अपने मतदान के माध्यम से अपने भविष्य का निर्धारण अपने जनप्रतिनिधि को चुन के किया।
जौनपुुर सेे अनिल पाठक जी व सोनभद्र से ऋषि झा भदोही ग्राम गिर्द बड़ागांव से धर्मजीत उपाध्याय,सभाजीत उपाध्याय व राजकुमार यादव रिशुराज जयसवाल।धर्मजीत उपाध्याय,शिक्षक (टीजीटी)/मुकुलारण्यम् इंग्लिश स्कूल, सिगरा , वाराणसी का कहना था कि मतदान एक महापर्व है इस पर्व में सभी की सहभागिता होना आवश्यक है।अपने मत का दान ही महादान हैं।मतदान की व्यवस्था के द्वारा किसी वर्ग या समाज का सदस्य राज्य की संसद या विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने या किसी अधिकारी के निर्वाचन में अपनी इच्छा या किसी प्रस्ताव पर स्वतंत्र होकर अपना निर्णय प्रकट करता है। जिससे स्वच्छ छवि वाला चेहरा उभर कर सामने आए। महादान मे कभी भी किसी प्रलोभन मे आकर नकारात्मक निर्णय नही लेना चाहिए।अपने मताधिकार का सही प्रयोग करना चाहिए।वाराणसी से आजतक के आदित्य गुप्ता के साथ उनके मित्रगण व विद्यापीठ के छात्र बिपिन उपाध्यायवाराणसी के ग्राम छतेरी से बंटी तिवारी,जयप्रकाश तिवारी व हिमांशु उपाध्याय ग्राम खालिसपुरमिर्जापुर के कछवां बाजार से चंदन सिंह अपने साथियों के साथ व श्रेयश पांडेभदोही से ग्राम गिर्दबड़ागांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य बबिता उपाध्याय पत्नी अंकित उपाध्याय(धीरज) ने अपने घर की महिलाओं से मतदान का आग्रह कर परिवार की महिलाओं का मतदान करवायाभदोही से गिरिसलता, आरती उपाध्याय, जूली उपाध्यायभदोही से वरिष्ठ मतदाता नागर उपाध्याय व वाराणसी से दयाशंकर उपाध्याय भदोही ग्राम गिर्दबड़ागांव से नर्मदा उपाध्याय,प्रवीण उपाध्याय,सभाशंकर उपाध्यायवाराणसी ग्राम ठटरा से विपुल दूबे,रोहित चौबे व शुभम उपाध्याय (सोनू) सभी ने मतदान कर खुशी जताई।
वाराणसी के ग्राम ठटरा से श्याम बहादुर दूबे,सुशील जयसवाल,विश्वास केसरी,ओमप्रकाश बिंद,पप्पू केसरी,गुड्डू सिंह,यतीश कुमार बिंद,अमित मौर्य,सुनील कुमार बिंद अन्य लोगो में मतदान को लेकर उत्सुकता दिखी।
~पत्रकार अरविंद उपाध्याय
Comments
Post a Comment