जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन
कछवां रोड,वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में आज शनिवार को समाधान दिवस लगाया गया जिसमें समाधान दिवसा प्रभारी रहे कोतवाल एस.बी सिंह ने कुछ लोगो की सुनवाई कर निस्तारण किया एवम कुछ प्रार्थना पत्रों को लेखपालों को दिया गया मौके पर थाना प्रभारी एस बी सिंह के साथ कोतवाली के एसआई प्रमोद,एसआई राम किशन यादव,एसआई अभिषेक राय(चौकी इंचार्ज खजुरी) आदि व थानेे के सीपही मौजूद रहे साथ में राजस्व टीम के लेखपाल जय प्रकाश राय,सुधीर त्रिपाठी,सर्वेश शंकर यादव अन्य लेखपाल,पत्रकार श्याम बहादुर दूबे,पत्रकार निलेश त्रिपाठी,पत्रकार पिंटू सिंह,पत्रकार देवेंद्र सिंह,पत्रकार अरविंद उपाध्याय भी मौजूद रहे। मौके पर थाना प्रभारी एस.बी.सिंह ने काफी लोगों की समस्या सुनी और लेखपाल महोदय लोगों से अपील कि,जो भी प्रार्थना पत्र समाधान दिवस में पड़े हैं उनका निस्तारण समय पर किया जाना उचित है और न्यायसंगत है जिसको अविलंब आप लोग प्रार्थना पत्र पर ध्यान देते हुए न्यायोचित कार्यवाही करें जिससे समाधान दिवस की गरिमा बनी रहे वही थाना क्षेत्र के दर्जनों लेखपाल मौजूद रहे और राजस्व निरीक्षक मिर्जामुराद भी मौजूद रहे जनता की अपील को दिवसा प्रभारी जी बड़े ध्यान पूर्वक सुने और लोगों को सांत्वना दें आश्वासन दिया कि आप के प्रार्थना पत्र पर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा।
पत्रकार श्याम बहादुर दूबे/पत्रकार निलेश त्रिपाठी
Comments
Post a Comment