Skip to main content

किशोरियों के अभिभावक हो जाएं सचेत : दैनिक दर्पण, वाराणसी


Special Report, Varanasi: आज कल मासूम लड़कियों को प्यार के झांसे में फंसाकर कर, भगा ले जाने का फैशन सामान्य होता जा रहा है, जिसमे बदनामी के डर से मां बाप को बाद में समझौता भी करना पड़ जाता है । 
लेकिन स्थिति की गंभीरता को सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर यह निष्कर्ष निकलता है कि ये सिर्फ चन्द महीनों की बात नहीं है, उससे आगे जीवन भर के लिए 'रस्सी पर लगे हुए गांठ' की तरह 'वो कुछ दिनों की बात', साथ चिपक जाती है। 

किशोरावस्था में मन की चंचलता के साथ ऐसे विचार सामान्य है लेकिन साथ ही अभिभावकों के लिए चिंता का विषय, की आखिर करे क्या ?? 

ऐसी ही एक घटना मिर्ज़ामुराद थाना, वाराणसी; में 26 Oct 2022 को पंजीकृत किया गया जिसमें शिवरामपुर की नवासी एक किशोरी के पिता ने अपने बेटी की किसी युवक के साथ लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नवयुवक अपने ननिहाल में रहता है और किशोरी अभी नाबालिक है।

ऐसी स्थिती में दोष किसका है, किशोर का, किशोरी का या अभिभावक का, यह एक विचार करने योग्य प्रश्न है ? 
और इसका समाधान क्या है ! 

Lock down के बाद से ऑनलाइन सेवाएं की सुलभता बढ़ती चली जाती है और साथ में संसाधन के साथ निजता भी बढ गई और नए युग के बच्चे तो अपनी पूर्व पीढ़ी से ज्यादा समझदार ही रहते है अतः उन पर अंकुश लगाना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है, The Hindu (News paper) के रिपोर्ट में यह बताया गया की लॉक डाउन के बाद Open relationship में 70% की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसमे किशोरावस्था के 30% मामले है।

मान लेते है कल को किशोर और किशोरी वापस घर पर आ जाते है बिना प्रशाशन के खोज बिन के ही, ऐसी स्थिती में क्या सब कुछ सामान्य रहेगा ? बिल्कुल नहीं समाज के ताने, और बदनामी के साथ साथ पढ़ाई और सामाजिक प्रतिष्ठा में हानि होना और उसके बाद, सबसे बड़ी बात 'बाद में गृहस्थ जीवन में आने वाली समस्या' से अपने बच्चे को बचाने के लिए सचेत होना पड़ेगा और उनके हर एक छोटे बड़े क्रिया कलापो पर नजर रखनी पड़ेगी, और साथ ही बच्चो को इस मामले में जागरूक करना होगा । 


            Team Dainik Darpan : Editorial 
            For latest News Update  Of Varanasi : 
Please subscribe : Dainik Darpan
    


Comments

Followers

Popular posts from this blog

आवेश में चली गोली,बेरंग हुई होली

वाराणसी!मिर्जामुराद थाना क्षेत्र कछवा रोड स्थित,ठटरा गांव में आज सोमवार(होली) की सुबह एक शख्स ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।  ठटरा गांव निवासी शिव प्रकाश सिंह उर्फ (छुन्ना सिंह)(40) ने अपने लाइसेंसी पिस्टल को कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि सुबह होली का त्योहार मनाने के लिए घर से दोस्तों के साथ गांव में निकले। होली खेलने एवं लोगों से मुलाकात करने के दौरान ही बच्चों का फोन आया तो घर पहुंचे। इस दौरान वे दोनों बेटों से नोकझोंक के दौरान आवेश में आकर खुद को गोली मारी।शिव प्रकाश सिंह के पिता का कहना था की बेटा नशा में था जिस वजह से घटना हो गई तो वही क्षेत्र के लोगो का कहना था की शिव प्रकाश व उनके बेटों शुभम और सत्यम से गाय को लेकर कुछ पारिवारिक कहा सुनी हुई जिस वजह से शिव प्रकाश(छुन्ना) आग बबूला हो गए और आहत होकर उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। जिससे अति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद बच्चों एवं घायल के पिता माता दयाल

पुलिस बूथ में लगा ताला, ड्यूटी का निकाल रहे दिवाला

कछवां रोड । वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड पुलिस बूथ में नहीं दिखते पुलिस कर्मी,दिखता सिर्फ ताला है?तीन जनपदों को जोड़ने वाला प्रमुख व व्यस्ततम यातायात वाला चौराहा कछवां रोड पुलिस बूथ पर दिखा लटकता चमचमाता ताला? आए दिन लगे जमा व चौराहे के अतिक्रमण से आने जाने वाले राहगीरों(नौकरी पेशा, व्यापारी, छात्र, स्वास्थ्य विभाग व अन्य) को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां काफी संख्या में लोगो आते जाते रहते हैं इस मार्केट आवागमन व खरीदारी के लिए लोग दुरदराज से आते हैं। पुलिस बूथ होने के बाद भी पुलिस कर्मियों के गायब रहने के नाते लोगों में असुरक्षा की भावना रहती है। इस चौराहे से 200 मीटर निकट ही सब्जी मंडी है,दारू ठेका 500 मीटर पर ही है, कुछ दिन पहले यही बूथ सटे, बगल से ही बाइक चोरी हुई थी, व अक्सर शराबी नशे में लोगों से उलझ जाते हैं। आए दिन इस पुलिस चौकी के आसपास के गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही के नाते पुलिस के प्रति विश्वास बहाल नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के लोगो ने पुलिस की दुरुस्त ड्यूटी, नियमित करने की मांग कर है। एस डी एम व अन्य अध

एक झटके में ग्रामीणों की दशकों पुरानी परंपरा हुई खत्म

मिर्ज़ामुराद में दशकों पुरानी परंपरा टूटीं, पारंपरिक स्थान पर नहीं विराज सके श्रीराम, लखन, हनुमान  पुलिस के फैसले से ग्रामीणों में नाराजगी-  मिर्ज़ामुराद। इस वर्ष विजयदशमी और दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मिर्ज़ामुराद के प्राचीन शिव मंदिर बंगलापर दशकों पुरानी परंपराओं पर अचानक विराम लग गया। राम, लक्ष्मण और हनुमान जी का पारंपरिक स्वरूप, जो हर वर्ष विजयदशमी के दिन बंगालचट्टी शिव मंदिर के नजदीक बने परम्परिक चबूतरे पर विराजमान होता था, इस बार अपने स्थान पर नहीं बैठाया जा सका। पुलिस के एक फैसले ने इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।  दुर्गा पूजा पंडाल विवाद से शुरू हुआ मामला-  प्राचीन शिव मंदिर के पास हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन होता था, जिसे लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित रहते थे। इस बार पूजा पंडाल लगाने के लिए दो पक्षो ने पुलिस से अनुमति मांगी, और यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। पुलिस को यह बात आपत्तिजनक लगी कि एक ही पूजा पंडाल के लिए दो लोगों ने अनुमति मांगी। बिना किसी ठोस समाधान या ठोस बातचीत के, पुलिस ने इस स्थान को विवादित घोषित कर दिय