पुलिस पर कार्यवाही के लिए पैसे लेने का आरोप
मिर्जामुराद। थाना क्षेत्र के ठठरा गांव मे सोमवार के दिन मारपीट के मामले में पीड़िता ने अपनी शिकायत एसपी ग्रामीण के कार्यालय पहुंचकर किया पीड़िता इशरावती के मुताबिक बीते सोमवार के दिन पड़ोसी महेंद्र और उसका पुत्र संतोष अकारण पहले के हुए विवाद को लेकर पीड़िता के घर पर चढ़कर पीड़िता व उसकी पुत्री को मां बहन की गाली देते हुए लात घुसे से मारा पीटा और कपड़ा भी फाड़ दिया तथा पीड़िता के पुत्री को मारने पीटने के साथ साथ उससे गंदाा व्यवहार भी किया इसके साथ उन सब ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का आरोप है कि जब पीड़िता ने प्रकरण की शिकायत कछवा रोड चौकी पर किया तो वहां चौकी पर तैनात सिपाही व दरोगा ने पीड़िता से पैसे लिए पैसे लेने के साथ साथ उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार (तहरीर बदलवाने का भी है आरोप ) का पैर पकड़ पीड़िता के गिड़ गिड़ाने के बाद भी विपक्षियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं किया गया। जब थाने व चौकी से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता ने बृहस्पतिवार के दिन पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय पहुंचकर की जहां से पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया।
दिन भर एसपी कार्यालय के काटे चक्कर,अब घंटो से बैठी थाने में, रात होने को चली लेकिन न्याय के नाम पे बस हिला हवली। बिना खाए पिए पीड़ित का बुरा हाल।
यह है जनसुनवाई थाना मिर्जामुराद पुलिस।
मिर्जामुराद, वाराणसी।
Comments
Post a Comment