मिर्जामुराद,वाराणसी। प्रशासन के खनन संबंधित आदेशों की अवहेलना पूरी रूप से मिर्जामुराद थाना अंतर्गत अनेक जगहों पर किया जाता देखा जा रहा है।क्षेत्र के खगरामपुर गांव मे मिट्टी खनन बड़ी मात्रा में हो रही है मंगलवार के दिन कड़क धूप के बीच व्यापक मात्रा में मजदूर लगाकर खेती वाली उपजाऊ जमीन में से मिट्टी का खनन तेजी से हो रहा था। मिट्टी की ढुलाई के लिए 4 से 5 ट्रैक्टरों का प्रयोग किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ढीली कार्रवाई करती नजर आई। पुलिस, कुछ ठेकेदार अधिकारियों के सहयोग से ऐसे खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में निरंतर ना कामयाब होती आ रही है और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि खनन की ट्रैक्टर इतना तेजी से गाँव की सड़कों से गुजरती है कि यदि कोई सामने आ जाए तो उसके ऊपर चढ़ते हुए ट्रेक्टर निकल जाए। वहीं दूसरी तरफ हरे पेड़ों की कटाई भी बड़ी मात्रा में तेजी के साथ थाना क्षेत्र में हो रही है जहां एक तरफ सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए तमाम योजनाओं को अमल में लाकर पेड़ लगाकर पर्यावरण के संरक्षण का मार्ग प्रशस्त कर रही है वहीं स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से लालपुर चट्टी के पास नहर के किनारे हरे आम के बगीचे को कुछ दिन पहले रातों-रात काट कर गिरा दिया गया था और संबंधित साक्ष्य छुपाने का भी प्रयास किया जिसके बावजूद पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है इन मामलो मे पुलिस का रुख सुस्त नजर आता, जान पड़ रहा है।
ब्यूरो वाराणसी
Comments
Post a Comment