राष्ट्रिय सेवा योजना के अंतिम दिन के मानव श्रृंखला के माध्यम से छात्रों ने मतदान करने का सन्देश दिया
यूथ रोहनिया। प्राइमरी स्कूल जगतपुर,वाराणसी में बीते सोमवार जगतपुर पीजी कॉलेज के सात दिवसीय कार्यक्रम के साथ सातवें दिन राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश उपाध्याय ने मेरा मत मेरा भविष्य पर विचार व्यक्त किया,श्री राम सागर (प्रबंधक जगतपुर पी जी कॉलेज) ने पत्रकार अरविंद उपाध्याय,अश्विनी कुमारविकाश श्रीवास्तव,उपेंद्र उपाध्याय,अनिल मिश्र को अंगवस्त्रम और पत्रिका देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व कृपाशंकर सिंह उपस्थित रहे। वही स्वयंसेविका आस्था गोस्वामी,प्रियंका त्रिपाठी व स्वयं सेवक सत्य प्रकाश दूबे व अन्य स्वयं सेवक,सेविकाओं ने मतदान पर व्यक्तव्य दियाजिसमें उन्होंने बताया की मतदान हमारा अधिकार है। इसका प्रयोग जरूर किया जाना चाहिए। हमारा मत हमारा भविष्य तय करता है। देश के विकास में हमारा वोट महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विकास की सोच रखने वाले व्यक्ति को मतदान करें। जैसे हमारे जीवन में धार्मिक पर्वों का महत्व है, वैसे ही मतदान दिवस भी लोकतंत्र का एक महापर्व है। हमारा मत एक अच्छी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जो लोग वोट नहीं देते वह अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझते हैं।
सभी लोग मतदान अवश्य करें
वही स्वयंसेवकों ने अपने हाथो से खाना पकाया और आपस में मिल जुल के खाना खाय भोजन बनने वाले लोगों मे मुख्य रूप से दुर्गेश मिश्रा,अभिजीत गुप्ता,अनिल कुमार सिंह,रितेश सिंह, सुषमा पटेल, कविता सिंह, विद्या राय, प्रज्ञा उपाध्याय, खुशबू मौर्य, अनामिका, अंजली यादव, श्रद्धा सिंह, सरिता गौतम, शिखा कुमारी, दुर्गेश मिश्रा, अभिजीत गुप्ता, विनय कुमार, शिव शंकर पटेल, आदर्श विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, आकाश यादव, दीपक कुमार, अभिषेक मौर्य, आयुष मौर्य, करण राजभर, नीरज यादव, नीतीश उपाध्याय, किशन कुमार केसरी सामिल रहे।
कई स्वयं सेवक आज शिविर का हिस्सा बने जिसमे मुख्यतः चंद्र प्रकाश दुबे, रेखा मिश्रा ,सौम्य श्रीवास्तव, पूजा मौर्य, काजल पाल, माला राय, किरण बिंद, नीलू वर्मा, श्वेता कुशवाह, आंचल वर्मा, अनामिका मौर्य, एकता पटेल, अंशु पाल, खुशी सोनी, निकिता पटेल, आदित्य जयसवाल, शक्ति शर्मा, सरिता गौतम, प्रमोद कुमार, लक्ष्मी श्रीवास्तव, ज्योति मौर्य, आशुतोष गिरी, निधि जयसवाल, हरि गोविंद, अभिषेक मौर्य, शिवम गुप्ता, नीतीश उपाध्याय, किशन कुमार केसरी, राजन कुमार पटेल, गोविंद कुमार, सतेंद्र केसरी, अनिल कुमार, वरुण पटेल, नितिन सिंह, भगवती प्रसाद सिंह, असंद्र सिंह, अवनीश शुक्ला, अनामिका त्रिपाठी, प्रिंस सिंह, सूर्य प्रकाश, प्रदीप कुमार गौड़, विकास पटेल, सरिता गौतम, सोना पटेल, रेशम पटेल, अंशु पाल आदि शामिल रहे ।
~पत्रकार निलेश त्रिपाठी
Comments
Post a Comment