न्यायालय विचाराधीन सम्पत्ति का किया वरासत
डोमैला लेखपाल राधेश्याम शक के दायरे में है जबसे उन्होंने कोर्ट में चल रहे मुकदमे की सम्पत्ति का भी वरासत दर्ज कर दिया,गांव के लोगो का कहना है की अब तक लोग कोर्ट के चक्कर काटते थे अब तो लेखपाल साहब ही माल लेकर मामला रफा दफा कर देते है। गांव में न्यायालय विचाराधीन सम्पत्ति जो मुकदमे में है उनके निपटारे के लिए लोग कोर्ट छोड़ लेखपाल साहब के यहां जाना शुरू करदिए है।वसीयत के बाबत मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी डोमैला लेखपाल राधेश्याम ने अपने पोर्टल से वरासत दर्ज की। जिला जज न्यायालय में प्रो वेट का मुकदमा विचाराधीन है जिसकी सूचना वादी तथा वादी के अधिवक्ता द्वारा देने के बावजूद तथा वादी की मुकदमे की प्रश्नोत्तरी लेने से इनकार करते हुए विपक्ष से मिलीभगत करके विपक्षी प्रमिला व निर्मला देवी का नाम बतौर वारिश दर्ज किया,गांव में जांच के दौरान सम्पत्ति कोर्ट में विचारा धिन होने की जानकारी लेखपाल डोमैला राधेश्याम को हुई उसके बाद भी वादी के अधिवक्ता व वादी द्वारा भी बताया गया फिर भी हिला हवालि करदी और नाम दर्ज कर दिया।लेखपाल साहब ने न्यायिक प्रक्रिया को चुनौती दे दी है अब कोर्ट क्या फैसला लेती है।वादी रो रो नयाय की मांग कर रहा न्यायालय से।
-पत्रकार अरविंद उपाध्याय
हमसे जुड़े :-
हमसे जुड़े :-
FACEBOOK :- अरविंद उपाध्याय
Twitter - अरविंद उपाध्याय
Insta - अरविंद उपाध्याय
E-mail - अरविंद उपाध्याय
Whatsapp - अरविंद उपाध्याय
Comments
Post a Comment