कछवांरोड। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड चौकी प्रभारी उमेश चंद्र विश्वकर्मा, ने दिवाली के मौके पर व्यापारियों व पत्रकारों को लेकर अपने चौकी क्षेत्र में जगह जगह बैठक की और अपने क्षेत्र का निरीक्षण कर अपराध नियंत्रण हेतु क्षेत्र में व्यापारिक लोगो के लगे सीसीटीवी कैमरा की उचित स्थान पर सेटिंग करवाई जिससे की व्यापारियों की सुरक्षा के साथ आस पास के लोगो की सुरक्षा भी बनी रही और कैमरा एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया और कैमरा कैसे व्यवस्थित करें इसकी हिदायत दी।मौके पर उपस्थित रहे प्रखर पूर्वांचल के पत्रकार श्याम बहादुर दूबे, पत्रकार शिवम उपाध्याय(मेट्रो २४ न्यूज़),पूर्व प्रधान पांचू राम, गोलू तिवारी,विनोद तिवारी व अन्य छतेरी बाजार के लोग व पुलिस विभाग के सिपाही राजेश मौजूद रहे।
पत्रकार अरविंद उपाध्याय
Comments
Post a Comment