वाराणसी। थाना रोहनिया,ग्राम कुरहुआ में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एन0डी0 तिवारी को 5 गोली मारकर हत्या कर दी,जिसके बाद उनके भाई डीपी तिवारी की तहरीर के आधार पर थाना रोहनिया में धीरज पाण्डेय,नीरज पाण्डेय,दयानाथ पाण्डेय व दो अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।पुलिस प्रशासन की इलेक्ट्रानिक सर्विलांस कार्यवाही से तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक प्रापर्टी की खरीद फरोख्त करने में स्थानीय प्रापर्टी डीलर व अन्य लोगों के निगाह में आ गये। जिस कारण लोग अंदरूनी रंजिश व वैमनष्यता रखने लगे थे। इसी मध्य स्थानीय प्रापर्टी डीलर राजेन्द्र सिंह(राजन)निवासी कुसहाँ,मिर्जापुर भूमि विवाद के कारण तथा देवेन्द्र नारायण सिंह निवासी अखरी(प्रधानाध्यापक) जिनके पुत्र रमाशंकर(रिंकू) का नाम वर्ष 2018 में डब्लू मिश्रा की हत्या काण्ड के अनावरण में मृतक एन0डी0 तिवारी द्वारा पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से प्रकाश में आया था। जिस कारण रमाशंकर व देवेन्द्र नारायण सिंह एन0डी0 तिवारी से अंदरूनी रंजिश रखते थे। रमाशंकर सिंह, देवेन्द्र नारायण सिंह, आयुष शर्मा व राजन सिंह द्वारा मिलकर विवादित प्रापर्टियों को खरीदने एवं स्थानीय क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए कुख्यात दो लाख इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू से मिलकर रास्ते में बाधा बन रहे एन0डी0 तिवारी की सुनियोजित तरीके से षड़यंत्र रच कर दिनांक 05/04/2021 को शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर से आते समय करीब 10:15 बजे रात्रि में मनीष सिंह सोनू, हेमन्त सिंह उर्फ गोविन्दा उर्फ कुंडल, रमाशंकर सिंह उर्फ रिंकू, आयुष शर्मा, देवेन्द्र नारायण सिंह व राजन सिंह नें मिलकर हत्या कर दी । इस प्रकरण में अभियुक्तगणों द्वारा वर्चस्व एवं अपनी रंजिश एवं विवादित प्रापर्टियों में कुख्यात दो लाख इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू के सहयोग से पैसा एवं वर्चस्व हेतु हत्या कर दी गयी।(राजेंद्र उर्फ राजन पुत्र स्व0 दयाशंकर सिंह निवासी ग्राम कुसहां, थाना चुनार जनपद मिर्जापुर,हाल पता धरमवीर नगर कालोनी सुसुवाही,थाना लंका।आयुष उर्फ आशू शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवसी भुआलपुर थाना रोहनिया उम्र करीब 26 वर्ष । देवेन्द्र नारायण सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 ललित सिंह निवासी अखरी थाना रोहनिया उम्र करीब 55 वर्ष) [सभी जनपद वाराणसी के निवासी] को पुलिस ने धरदबोचा जिसमें कुछ फरार अभियुक्त (दो लाख इनामिया)मनीष सिंह(सोनू) पुत्र अनिल सिंह निवसी ग्राम नरोत्तमपुर थाना लंका,हेमन्त सिंह(गोविन्दा उर्फ कुण्डल)पुत्र अजय सिंह निवसी ग्राम कुण्डरिया थाना जंसा,रमाशंकर सिंह(रिंकू) पुत्र देवेन्द्र नारायण सिंह ग्राम अखरी थाना रोहनिया [सभी जनपद वाराणसी के निवासी है]।
अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 0212/2021 धारा 147/148/149/504/307/34/302/120B भा0द0वि0, थाना रोहनिया, वाराणसी ग्रामीण ।
2. मु0अ0सं0 0612/2021 धारा 3/25/7/27 आर्म्स एक्ट, थाना रोहनिया, वाराणसी ग्रामीण ।
बरामदगी
हत्या में प्रयुक्त पिस्टल 0.9 एमएम व तीन अदद जिन्दा कारतूष, एक अदद रिपीटर 12 बोर व 20 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद स्कार्पियो गाड़ी, व तीन अदद मोबाइल फोन और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ग्रामीण ने बधाई दी।
पत्रकार श्याम बहादुर दूबे
Comments
Post a Comment