दर्दनाक हादसा सिपाही की गई जान,संदिग्ध वाहन की जांच के दौरान
कछवाँ रोड। मिर्जामुराद थाने के ठीक सामने वाली नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के ऊपर बृहस्पतिवार रात्रि लगभग 1:50 के आस पास,संदिग्ध वाहन की जांच के दौरान जुटे सिपाही को बेकाबू पिकअप ने रौंद डाला। अस्पताल जाने के समय में ही सिपाही की मौत हो गई।दो दिन से मिर्जामुराद फ्लाईओवर पर छिनेती की सूचना पर, मिर्जामुराद थाने के उपनिरीक्षक रामप्रवेश गौतम के साथ सिपाही राधेश्याम यादव, सूरज, विकास व अभिषेक ओवर ब्रिज के ऊपर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार एक पिकअप (बिना नंबर) ने पीछे से सिपाही को टक्कर मार,रौद दिया।जिसके बाद सिपाही को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां सिपाही को डॉ ने मृत घोषित कर दिया।
- पत्रकार अरविंद उपाध्याय
:- संपादक श्याम बहादुर दूबे
(पश्चिम ज़ोन,वाराणसी)
E-mail - अरविंद उपाध्याय
Whatsapp - अरविंद उपाध्याय
Comments
Post a Comment